लोकसभा चुनाव के लिए बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है, जिसकी जानकारी सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिये दी गयी है
पार्टी के नेता के नेता डेरेक ओ ब्रायन समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने घोषणापत्र जारी किया, साथ ही पार्टी के घोषणापत्र में बंगाल में एनआरसी लागू न होने देने का एलान किया गया है।
https://x.com/PEyeLive/status/1780548196009144624
दीदी की शपथ के साथ, हर भारतीय को रोजगार देने की ली गारंटी
पार्टी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें लिखा गया है कि “हमे लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणापत्र जारी करते हुए खुशी हो रही है। दीदी की शपथ के साथ हम हर भारतीय को रोजगार की गारंटी, सभी को घर, मुफ्त एलपीजी सिलेंडर, किसानों को एमएसपी, एससी-एसटी और ओबीसी छात्रों को छात्रवृत्ति देने की कसम खाते हैं। हम साथ में भाजपा के जमींदारों को उखाड़ फेकेंगे और सभी के सम्मानित जिंदगी सुनिश्चित करेंगे।”
https://x.com/AITCofficial/status/1780539507974254771