इन दिनों लोकसभा चुनाव 2024 की लहर चल रही है, सभी पार्टियां अपनीअपनी रणनीति के साथ चुनावी मैदान में उतरी हुई हैं,
इसी दौरान गाजियाबाद के कौशांबी स्थित रेडिसन ब्लू होटल में बुधवार को I.N.D.I.A. गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा के समर्थन में राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पहले रामनवमी की बधाई दी और फिर भाजपा और मोदी सरकार पर निशाना साधा.
अखिलेश अखिलेश यादव ने भाजपा पर कसा तंज बोले सफाया होगा :-
इस दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि “इस बार गाजियाबाद से गाजीपुर तक एनडीए का सफाया हो जाएगा. ये लोग इंडिया गठबंधन का नाम तक नहीं ले पाते हैं.”
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि “अगर यूपी की जनता स्वागत करना जानती है तो वह विदाई करना भी जानती है, पश्चिम से चल रही हवा यूपी और देश में बदलाव लाएगी और इंडी गठबंधन गाजियाबाद से गाजीपुर तक क्लीन स्वीप करेगा।”
अमेठी से वायनाड जाने पर क्या बोले राहुल गाँधी :-
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों ने राहुल गांधी से सवाल किया कि आखिर वह क्यों अमेठी छोड़ वायनाड चले गए?
तो इसका जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि “मुझे अंदाजा हो जाता है कि भाजपा के सवाल भी आने वाले हैं. मैं इन सवालों के लिए तैयार रहता हूं.”
राहुल ने आगे कहा कि
“मुझे पार्टी से जो भी निर्देश मिलेगा, मैं उसका पालन करूंगा. हमारी पार्टी यानी कांग्रेस में इस तरह के सभी फैसले कांग्रेस वर्किंग कमेटी लेती है. पार्टी जो निर्देश देगी, उसका पालन किया जाएगा.”
भारतीय जनता पार्टी अब 150 सीटों पर सिमट जाएगी : राहुल गांधी
राहुल गांधी ने आईएएस दौरान भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि
“कुछ दिन पहले मुझे लगता था कि भाजपा 180 लोकसभा सीट जीत जाएगी. मगर अब जिस तरह से इंडिया गठबंधन की राज्यवार रिपोर्ट सामने आ रही हैं, अब मैं कह सकता हूं कि भाजपा 150 सीट ही जीतने जा रही है. इंडिया गठबंधन लगातार मजबूत होता जा रहा है.”