इन दिनों 2024 का चुनावी दौर जारी है सभी पार्टी अपनी अपनी रणनीतियों के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं! इसी दौरान भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं के वीडियो वायरल हो रहे है जिनमें भाजपा नेता संविधान को बदलने की बात कर रहे है!
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के इन बयानों पर RJD सुप्रीमो लालू यादव ने बयान दिया है उन्होंने एक न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए कहा की "भाजपा में काफी घबराहट है। ये लोग 400 पार की बात घबराहट में कर रहे हैं। इनके नेता खुले में बोल रहे हैं कि हम संविधान को बदल देंगे। ये बाबा साहेब अंबेडकर के द्वारा बनाया गया संविधान है। जो भी संविधान को बदलने की कोशिश करेगा, देश की दलित, पिछड़े और गरीब जनता इनकी आंख निकाल लेगी। देश की जनता माफ नहीं करेगी। ये तानाशाही लाना चाहते हैं, संविधान को बदलने का मतलब है लोकतंत्र को बदलना। इस बार मोदी सरकार की विदाई तय है।"
वही इसी दौरान तेजस्वी यादव ने भी इसे लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर रविवार को बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती पर केक काटते हुए फोटो शेयर किया, साथ ही लिखा- "बीजेपी के लोगों को बाबा साहेब द्वारा रचित संविधान से इतनी समस्या क्यों है कि लगभग किसी ना किसी प्रदेश में प्रतिदिन बीजेपी का कोई ना कोई नेता/प्रत्याशी संविधान बदलने और संविधान समाप्त करने का दावा करता है और धमकी देता है।"