श्रीनगर के बटवार में झेलम में यात्रियों से भरी एक नाव डूब गई. बताया जा रहा है कि इस नाव में 12 स्कूली छात्र सहित कई लोग थे। अब जानकारी आ रही है कि इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है और 3 अन्य लोगों को इलाज के लिए श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये नाव रोजाना लोगों को लेकर गांदरबल से बटवारा जाती है। पिछले 48 घंटों से हो रही तेज बारिश के चलते झेलम का जल स्तर बढ़ गया। जिसके चलते नाव पलट गई. हादसे के तुरंत बाद लोकल नाविकों ने बचाव अभियान चलाया। कुछ देर बाद पुलिस और SDRF की टीम भी रेस्क्यू में जुट गई. बचाए गए 7 लोगों में से 3 का इलाज चल रहा है। मारे गए लोगों में शबीर अहमद (26), गुलजार अहमद (41), 32 और 18 साल की दो महिलाएं शामिल हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस लीडर उमर अब्दुल्ला ने हादसे पर दुख जाहिर किया है।
श्रीनगर में ये लोग रोजाना नाव से झेलम पार करते थे लेकिन क्या पता था ये दिन इनका आखिरी दिन होगा। वही स्थानीय बोट ओनर रोजाना लोगों को लेकर गांदरबल से बटवारा जाते हैं। आज जो नाव पलटी उसमें स्कूली बच्चों समेत उनके माता-पिता और मजदूर शामिल थे। ये लोग रोज ऐसे ही नाव में बैठकर झेलम नदी पार करते थे।
हादसे पर नेताओं ने जताया दुख
वोट हादसे को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्य उमर अब्दुल्ला ने कहा कि झेलम नदी पर नाव पलटने की खबर दुखदायी है। वह आशा और प्रार्थना करते हैं कि नाव पर सवार सभी लोगों को सुरक्षित और शीघ्रता से बचा लिया जाए। वहीं, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘नाव पलटने की दुखद दुर्घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। कुछ बच्चों की मौत की खबरें आ रही हैं। उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और मैं प्रशासन से हरसंभव मदद करने का आग्रह करती हूं। भाजपा प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा, ‘नाव पलटने के हादसे पर अपना गहरा दुख व्यक्त करता हूं। मेरी संवेदनाएं इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ हैं। शोक संतप्त परिवारों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करता हूं और एसएमएचएस में इलाज करा रहे लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। एसडीआरएफ और अन्य बचाव टीमों से क्षेत्र में बचाव अभियान तेज करने का आग्रह करता हूं।